प्रतापगढ़ के बड़का तुलापुर गाँव वालो ने चंदा इक्कठा कर शुरू किया विकास कार्य

 प्रतापगढ़ -कहते हैं कि एकता में बहुत बल होता है। इसी अनुरूप एक कार्य कर दिखाया यूपी, प्रतापगढ़ जिले के मुल्तानीपुर ग्रामसभा के बड़का तुलापुर के वासियों ने। दरअसल, यहां के लोगों का मानना है कि जबसे देश आजाद हुआ, तब से पूर्णतया विकास होने से यह गांव वंचित रह गया। हर पंचवर्षीय योजना के बाद चुनाव आते ही दिवास्वप्न दिखा कर के अपना उल्लू हर बार स्थानीय सभी जनप्रतिनिधि गांववासियों के सपनों को रौंदते चले आ रहे हैं। इससे खिन्न आकर यहां के लोगों ने इस बार स्थानीय सभी जनप्रतिनिधि को सबक सिखाने की ठान ली और इसकी शरुवात यहां की कुल देवी श्री बूढ़ा माई धाम के जीर्णोद्वार, छज्जा व गांव के मुख्य मार्ग पर मुख्य द्वार का निर्माण करने की ठानी।

मात्र ढाई घंटे में गांववासियों से प्राप्त हुए करीब पौने दो लाख रुपए

बीते 11 दिसंबर की सुबह मात्र ढाई घंटे में मात्र अपने ही गांव के लोगों से पौने दो लाख रुपए का चंदा एकत्रित कर लिया। इस तरह की जानकारी देते हुए यहां के निवासी मंजू सिंह, इ. दिनकर सिंह, रजवंत सिंह, प्रशांत सिंह, चक्रधारी सिंह, राजेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, शरद कुमार, राजकुमार, अप्पू सिंह, मुन्ना सिंह, मंगल, विपिन, अभिषेक, अतुल, छोटू, आदित्य सिंह आदि लोगों ने बताया कि सभी जाति के लोगों ने अपनी कुल देवी के नाम पर दिल खोलकर चंदा देने का भरपूर प्रयास किया, जिसमें मुंसी साई, गौतम आदि कइयों ने निर्माण सामाग्री में बढ़-चढ़कर योगदान देने की कोशिश की। साथ ही नितिन, विकास, पवन आदि सभी लोग श्रमदान देने में लगे हुए हैं।इससे यो लोग स्थानीय सभी जनप्रतिनिधियों को यह संदेश देने की कोशिश भी कर रहे हैं कि वो दिन अब गए, जो उनको बरगलाकर उनका मत लिया जाता था। अब इन सबकी आंखें खुल गई हैं।यो सब सोच-समझकर व अपने गांव के विकास को देखते हुए ही अपना प्रतिनिधि चुनेंगे। बहरहाल, ये तो आने वाला वक्त बताएगा, मगर इन सबकी एकता को देखते हुए कुछ लोगों के पेट में जरूर दर्द हो रहा है। इस तरह की भी चर्चाएं चल रही हैं।